UP: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर कैबिनेट मंत्री ने उठाये सवाल, पत्र लिखकर की शिकायत

फाइल फोटो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बाबत कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य सेवाओं की खराब हालत पर चिंता जताई है। बृजेश पाठक ने अपने ही स्वाथ्य मंत्री अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है।

बृजेश पाठक ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि- लखनऊ के सीएमओ कार्यालय में फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिलता। उन्होंने मरीजों को एंबुलेंस ना मिल पाने की भी शिकायत की है। मंत्री ने कोरोना जांच पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना जांच की रिपोर्ट को मिलने में 4 से 7 दिन लग जा रहे हैं।

साथ ही उन्होंने किडनी, लीवर, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए इंतजाम करने को कहा है। बृजेश पाठक ने प्रख्यात इतिहासकार योगेश प्रवीन के निधन के पीछे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को ही जिम्मेदार ठहराया है।

बृजेश पाठक ने आगे कहा कि यदि बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं  को नियंत्रित नहीं किया गया तो लखनऊ में लाकडाउन भी लगाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button