UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड में ग्रुप सी के भारी पदों पर निकली भर्तियां, जानिये कब से शुरू होंगे आवेदन

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। आयोग ने सहायक कृषि अधिकारी (AAO) के 188 पदों समेत विभिन्न पदों पर कुल 423 रिक्तयों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

यूकेएसएसएससी की इस भर्ती में आवेदन के करने के इच्छुक अभ्यर्थी 05 अक्टूबर 2021 से 18 नवंबर 2021 तक आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आगे भर्ती नोटिफिकेशन का लिंक देख सकते हैं।

भर्ती आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां –
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 01 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 05 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 18 नवंबर 2021
परीक्षा शुल्क जमा करने की लास्ट डेट – 20 नवंबर 2021
लिखित परीक्षा का अनुमानित समय – मार्च 2022

 

यूकेएसएसएससी ने इस भर्ती के लिए ओटीआर (One Time Registration) अनिवार्य कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों के ओटीआर प्रोफाइल नहीं भरे गए हैं, उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व ओटीआर भरना अनिवार्य है, ओटीआर प्रोफाइल में दी गई जानकारी डेटा आवेदन पत्र का भाग बनेगा। इसलिए अभ्यर्थी बहुत ही सावधानी के साथ ओटीआर भरें।

इन पदों के लिए मांगे आवेदन-
चारा सहायक (फीड सहायक) जीआर-2 03
चारा सहायक (फ़ीड सहायक) ग्रेड-3 02
सहायक खाद्य निरीक्षक / प्रशिक्षक 01
वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक 03
सहायक कृषि अधिकारी, ग्रेड-3 188
उद्यान निरीक्षक/सहायक विकास अधिकारी 26
सहायक मशरूम विकास अधिकारी 03
सहायक पौध संरक्षण अधिकारी/मधु विकास अधिकारी 02
सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (उद्यान) 03
सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (वनस्पति) 03
मशरूम पर्यवेक्षक 04
प्रयोगशाला सहायक 04
बागवानी विकास शाखा – ग्रेड-3 पर्यवेक्षक – 181

 

आयु सीमा – 21 से 43 वर्ष।

आवेदन शुल्क – ओबीसी, जनरल के लिए – 300 रुपए (बाकी आरक्षित वर्ग के लिए 150 रुपए)।

आवेदन योग्यता – बीएससी, एमएससी (संबंधित विषय में), विस्तृत जानकारी के लिए देखें पूरा भर्ती नोटिफिकेशन –

UKSSSC Recruitment 2021 for 423 Post Notification

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button