UAE के अरब स्पेस मिशन ने पहला मंगल मिशन HOPE सफलतापूर्वक किया लॉन्च

संयुक्त अरब अमीरात के अरब स्पेस मिशन  ने खराब मौसम की दिक्कतों के बीच आखिरकार सोमवार सुबह मंगल ग्रह के लिए अपना मार्स मिशन ‘होप’  सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. बीते कई दिनों से ख़राब मौसम के चलते इसके लॉन्च में देरी हो रही थी.

हालांकि मौसम की वजह से इसमें देरी हुई। इससे दो सप्ताह पहले भी लॉन्चिंग के लिए प्रयास किए गए थे लेकिन प्रतिकूल मौसम के कारण लॉन्चिंग नहीं हो सकी थी। होप के वापस आने का समय फरवरी 2021 में तय किया गया है, जो कि यूएई के गठन की 50 वीं वर्षगांठ के समय से मेल खाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक ये यान मार्स के ऑर्बिट तक फरवरी 2021 में पहुंचेगा. रॉकेट निर्माता मित्सुबीशी हेवी इंडस्ट्रीज ने लॉन्च के तुरंत बाद जारी एक बयान में कहा कि हमने H-IIA व्हिकल नंबर 42 (H-IIA F 42) से अमीरात मार्स मिशन (EMM) होप स्पेस क्रॉफ्ट को स्थानीय जापानी समय शाम 6.58.14 पर (रात 9.58, GMT) लॉन्च कर दिया.

Related Articles

Back to top button