Twitter ने बैन किए 45 हजार से ज्यादा भारतीयों के अकाउंट्स, जानिये वजह

लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट Twitter ने एक महीने के अंदर 45,000 से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगाया है। इन अकाउंट्स पर अश्लीलता फैलाने और आतंकवाद को बढ़ावा देने जैसी वजहों से बैन लगाया गया है।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की ओर से एक महीने के अंदर 45 हजार से ज्यादा अकाउंट्स पर बैन लगाने की बात सामने आई है। शुक्रवार को अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट शेयर करते हुए कंपनी ने बताया है कि जुलाई में 45,191 भारतीय यूजर्स के ट्विटर अकाउंट्स पर बैन लगाया गया है। इन अकाउंट्स को अलग-अलग वजहों से बैन किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ने बाल यौन शोषण को बढ़ावा दे रहे और अश्लील या आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करने वाले 42,825 अकाउंट्स पर बैन लगाया है। इनके अलावा 2,366 अकाउंट्स पर इसलिए बैन लगाया गया क्योंकि ये आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे थे। बता दें, ट्विटर और दूसरे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स नए IT रूल्स, 2021 के हिसाब से अपनी मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट शेयर करते हैं।

कंपनी को मिलीं 800 से ज्यादा शिकायतें

ट्विटर ने बताया कि 26 जून से 25 जुलाई के बीच एक महीने में इसे 874 शिकायतें देशभर के यूजर्स से मिलीं। हालांकि, इनमें से केवल 70 शिकायतों पर कार्रवाई करने की जरूरत महसूस हुई। आपको बता दें, सोशल मीडिया कंपनी ने देश में अपना ग्रीविएंस सेल सेटअप किया है, जिसका काम यूजर्स की ओर से आने वाली शिकायतों का निपटारा करना और सरकार को इनकी रिपोर्ट सौंपना है।

जून में भी हजारों अकाउंट्स हुए थे बैन

जून महीने में भी प्लेटफॉर्म ने 43,140 भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगाया था। कंपनी ने लिखा था, “हम प्लेटफॉर्म पर अपने विचार रखने के लिए सभी का स्वागत करते हैं लेकिन धमकाने वाले, दूसरों को परेशान करने या नीचा दिखाने वाले व्यवहार का समर्थन नहीं करते।” यानी कि प्लेटफॉर्म की कम्युनिटी गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वाले यूजर्स पर कार्रवाई होती रहेगी।

आप भी कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें

अगर आप ट्विटर पर कट्टरता को बढ़ावा देने वाला कंटेंट पोस्ट या शेयर करने या फिर अश्लील फोटोज-वीडियोज शेयर करने जैसी गलतियां करते हैं, तो आपका अकाउंट भी बैन हो सकता है। प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल स्वस्थ ढंग से

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button