लखनऊ- काठगोदाम समेत जानिये कौन- कौन सी ट्रेनें 12 अप्रैल से रहेंगी निरस्त

रेलवे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। लखनऊ-काठगोदाम समेत कई ट्रेनें 12 अप्रैल से निरस्त कर दी गई। वहीं सीतापुर होकर चलने वाली मुरादाबाद मंडल की नौ ट्रेनें लखनऊ के रास्ते आवागमन करेंगी।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत सीतापुर-रोजा रेलखंड पर लाइन दोहरीकरण के चलते नान इंटरलाकिंग का काम होगा। इस वजह से मुरादाबाद रूट की लखनऊ-काठगोदाम समेत कई ट्रेनें 12 अप्रैल से निरस्त रहेंगी। वहीं सीतापुर होकर चलने वाली मुरादाबाद मंडल की नौ ट्रेनें लखनऊ के रास्ते आवागमन करेंगी।

-ट्रेन नंबर 22453 लखनऊ जंक्शन-मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस दो से 11 अप्रैल तक और 22454 मेरठ-लखनऊ जंक्शन राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन तीन से 12 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।

 

-ट्रेन नंबर 15043 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम एक्सप्रेस तीन से 10 अप्रैल तक और 15044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस चार से 11 अप्रैल तक निरस्त होगी।

 

-ट्रेन नंबर 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस और 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अपने शुरूआती स्टेशन से तीन से 11 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।

 

-ट्रेन नंबर 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस दो से 10 अप्रैल तक और 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस तीन से 11 अप्रैल तक निरस्त होगी।

 

Related Articles

Back to top button