Sultanpur News: मनुष्य निर्माण की उत्कृष्ट प्रक्रिया को उल्लेखित करती है ध्येय यात्रा – डॉ संतोष अंश

स्टार एक्सप्रेस /संवाददाता

सुल्तानपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुल्तानपुर विभाग ( सुल्तानपुर एवं अमेठी जनपद) के विभाग प्रमुख डॉ संतोष कुमार सिंह अंश ने नवागत जिलाधिकारी जसजीत कौर से भेंट की और उनको ध्येय यात्रा पुस्तक भेंट की। जिलाधिकारी द्वारा पुस्तक के बारे में जिज्ञासा प्रकट करने पर विभाग प्रमुख डॉ संतोष कुमार सिंह अंश ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 9 जुलाई, 1949 को अस्तित्व में आया। यह छात्र संगठन, विगत सात दशकों में, देश के हर जनहितकारी आंदोलन एवं जनकल्याणकारी कार्यों में अपनी भूमिका निभाता रहा है। यह पुस्तक, अभाविप के रचनात्मक, आंदोलनात्मक एवं प्रतिनिधित्वात्मक कार्यशैली से ‘राष्ट्र-पुनर्निर्माण’ के कार्य में संगठन द्वारा निभाई गयी भूमिका की जानकारी देता है। यह पुस्तक अभाविप के स्थापना, वैचारिक अधिष्ठान, संगठन के स्वरूप एवं विकास क्रम, छात्र आंदोलन की रचनात्मक दिशा, राष्ट्रहित में साहसिक प्रयास, राष्ट्रीय-शैक्षिक एवं सामाजिक मुद्दों पर अभाविप का विचार, छात्र नेतृत्व, आयाम कार्य, प्रभाव, उपलब्धियों एवं वैश्विक पटल पर संगठन जैसे विषयों को अपने दोनों खंडों में समाहित करता है।

ध्येय यात्रा मात्र एक क़िताब भर नहीं बल्कि एक जीवंत विद्यार्थी आंदोलन का ग्रंथ है। वर्तमान में अभाविप के विविध आयाम छात्रों के बीच काम कर रहे हैं और इस पुस्तक में उनके विकास की कहानी है। ध्येययात्रा, एक ऐसा संदर्भग्रंथ जो विश्व के सबसे विशाल छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को 70 वर्षीय ऐतिहासिक जीवनगाथा प्रस्तुत करता है। यह ऐसी पुस्तक है जो देश के स्वतंत्रता के साथ ही अस्तित्व में आये राष्ट्रवादी विद्यार्थी – समूह के रचनात्मक मंच की वैचारिकी और उसकी स्थापना की पृष्ठभूमि से अवगत कराती है। यह पुस्तक अभाविप के 70 वर्ष के इतिहास का ग्रंथ है जिसे शोधार्थी छात्र आंदोलन पर शोध के लिए उपयोग कर सकेंगे। समय – समय पर शिक्षा क्षेत्र में कैसे परिवर्तन आए और विद्यार्थी परिषद ने क्या भूमिका निभाई वो इस पुस्तक में उल्लेखित है। यह पुस्तक मनुष्य निर्माण की उत्कृष्ट प्रक्रिया को उल्लेखित करती है। जिलाधिकारी जसजीत कौर इस जानकारी से अत्यंत संतुष्ट हुई और कहा कि इस पुस्तक को मैं अवश्य पढूंगी। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री रजनीश, जिला संयोजक शुभेन्द्रवीर सिंह, प्रान्त कार्य समिति सदस्य शशिकांत उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button