Sultanpur News:परिषदीय विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए बच्चों और शिक्षकों ने निकाली रैली

रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी रत्नामणि मिश्रा और बावन बुजुर्ग बल्ला के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

महराजगंज, रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए “स्कूल चलो अभियान” के तहत गुरुवार को बल्ला न्याय पंचायत में बच्चों की रैली, शिक्षकों की मोटरसाइकिल और स्कूटी रैली निकाली गई। रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी रत्नामणि मिश्रा और बावन बुजुर्ग बल्ला के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बच्चों को बेहतर टीएलएम के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है

रैली के दौरान ग्रामीणों को बीईओ रत्नामणि मिश्रा और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज गुप्ता ने कहा परिषदीय विद्यालयों में बेहतर माहौल बन रहा है। निपुण भारत के तहत छोटे बच्चों की पढ़ाई पर बहुत ही ध्यान दिया जा रहा है। बच्चों को बेहतर टीएलएम के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। वहीं, शिक्षकों और शिक्षिकाओं की तरफ से निकाली गई मोटरसाइकिल और स्कूटी रैली को बल्ला, महिपतगंज, नरई, गोलहा, सोथी, सेनपुर, जरैला, बघई, महादेवन का पुरवा होते हुए खैरा में समाप्त हुई।

इस मौके पर प्रधानाध्यापिका धर्म कुमारी, शफीकुर्रहमान, शैल कुमारी, राजेंद्र सिंह, नीरज रावत, ऊषा, सविता, गरिमा, हेमलता, महफूज, फरजाना, करुणा, बबिता, वंदना, हनी गुलाटी, आएशा, सत्यभामा, धर्मेंद्र सिंह, कृपाशंकर यादव, मनोज, कमल अहिरवार, रामभरत, राम नरेश, सुधीर, धीरेंद्र सिंह, अवनीश, हरविंदर आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button