सानिया मिर्जा बनी देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पाइलट…

हौसला बुलंद हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती इंसान अपने संघर्ष और जज्बे से कोई भी मंजिल हासिल कर सकता है। हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर के....

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. हौसला बुलंद हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती इंसान अपने संघर्ष और जज्बे से कोई भी मंजिल हासिल कर सकता है। हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर के एक टीवी मैकेनिक की बेटी सानिया मिर्जा की, जो एनडीए की परीक्षा पास करने के बाद भारतीय वायुसेना में देश की पहली मुस्लिम लड़की फाइटर पायलट बनने जा रही है। फाइटर पायलट में जगह बनाने वाली वह उत्तर प्रदेश की पहली महिला हैं। 27 दिसंबर को ज्वाइन करेंगे।

मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव में रहने वाले टीवी मैकेनिक की बेटी ने जिले का ही नहीं देश का नाम रोशन किया है। टीवी मैकेनिक शाहिद अली की बेटी सानिया मिर्जा ने एनडीए की परीक्षा पास कर यह मुकाम हासिल किया है। सानिया मिर्जा को भारतीय वायु सेना के लड़ाकू पायलट के रूप में चुना गया है।

एनडीए की परीक्षा में 149वीं रैंक

सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम फाइटर पायलट महिला होंगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की पहेली फाइटर महिला पायलट ने भी खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने एनडीए की परीक्षा में 149वीं रैंक हासिल की है। सानिया मिर्जा का कहना है कि हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के बाद ही उन्होंने मन बना लिया था कि वह फाइटर पायलट बनना चाहती हैं।

देश की पहली फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी से प्रेरित होकर सानिया मिर्जा ने आज यह मुकाम हासिल किया है। पहली बार सानिया मिर्जा को सफलता नहीं मिली, दूसरी बार परीक्षा पास कर जिले के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया। सानिया मिर्जा देश की दूसरी ऐसी लड़की हैं, जिन्हें फाइटर पायलट के तौर पर चुना गया है।

यूपी बोर्ड से पढ़ाई की है

सानिया मिर्जा ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद ही मैंने मन बना लिया था कि मुझे फाइटर पायलट बनना है। सानिया का कहना है कि यूपी बोर्ड से पढ़ाई करने के बाद भी आज कहा जाता है कि उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। एनडीए में सीबीएसई आईएससी बोर्ड के बच्चे ही सफलता पाते हैं, लेकिन उसे हासिल कर हमने दिखाया है कि यूपी बोर्ड के बच्चे भी एनडीए पास कर सकते हैं। मुझे दो फाइटर पायलट में जगह बनानी थी, आज मैंने बना ली है।

सानिया की प्राइमरी से 10वीं तक की पढ़ाई गांव के पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज में हुई है, उसके बाद सानिया मिर्जा ने 12वीं की परीक्षा शहर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज से पास की है, 12वीं यूपी बोर्ड की जिला टॉपर भी सानिया मिर्जा हैं। इसके बाद सानिया मिर्जा ने सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी से तैयारी कर सफलता हासिल की है। सानिया मिर्जा ने बताया कि ज्वाइनिंग लेटर एक दिन पहले आया है, उन्हें पुणे जाकर 27 दिसंबर को ज्वाइन करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button