वाइस प्रिंसिपल समेत भारी पदों पर निकली भर्ती, जानिये क्या होगी योग्यता

यूपीएससी ने वाइस प्रिंसिपल समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्यता उम्मीदवार 16 जून 2022 तक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वाइस प्रिंसिपल समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्यता उम्मीदवार 16 जून 2022 तक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 161 वैकेंसी है जिनमें वाइस प्रिंसिपल के 131 पद हैं। आवेदन पत्र भरकर उसका प्रिंट आउट 17 जून तक लिया जा सकेगा।

वैकेंसी

ड्रग इंस्पेक्टर: 3 पद

असिस्टेंट कीपर: 1 पद
केमिस्ट्री में मास्टर: 1 पद
मिनरल ऑफिसर: 20 पद
असिस्टेंट शिपिंग मास्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर: 2 पद

ये भी पढ़े

इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के भारी पदों पर निकली भर्ती

सीनियर लेक्चरर: 2 पद

वाइस प्रिंसिपल: 131 पद
सीनियर लेक्चरर: 1 पद

वाइस प्रिंसिपल भर्ती

वाइस प्रिंसिपल के 131 पदों में 45 पद पुरुषों के लिए व 86 पद महिलाओं के लिए हैं। ये भर्ती दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय, शिक्षा विभाग के लिए की जा रही है। इनमें 56 पद अनारक्षित हैं। 21 पद एससी, 07 पद एसटी, 36 पद ओबीसी और 11 पद ईडब्ल्यूएस और 5 पद दिव्यांग के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए मास्टर डिग्री प्राप्त व बीएड डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उनके पास पीजीटी टीचर के तौर पर दो साल का अनुभव या फिर टीजीटी टीचर के तौर पर तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए।

आवेदन फीस

जनरल कैटेगरी – 25 रुपये। फीस का भगुतान ऑनलाइन / डेबिट – क्रेडिट कार्ड से या फिर एसबीआई बैंक की शाखा पर चालान जमा करके किया जा सकता है। एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देनी है।

 

Related Articles

Back to top button