रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज का वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह

सफलता के लिए केवल एक ही विकल्प है कड़ी मेहनत : सुमन सिंह

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

सुलतानपुर । रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज सुलतानपुर में शनिवार को वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस मौके पर परीक्षा फल के साथ-साथ वर्षभर विभिन्न क्रियाकलापों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया । विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ बालिका का पुरस्कार अंकिता यादव को दिया गया ।

वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रवक्ता मंजू ठाकुर, अध्यक्ष पल्लवी वर्मा, प्रबंधक सुमन सिंह आदि ने छात्राओं को सम्मानित किया । विद्यालय की प्रबन्धिका ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे परिणाम के लिए अच्छी मेहनत करनी पड़ती है । सफलता के लिए केवल एक ही विकल्प है कड़ी मेहनत । मेहनत से ही सब कुछ हासिल किया जा सकता है । पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं में कक्षा 6 की कीर्ति वर्मा प्रथम, प्रतिमा उपाध्याय द्वितीय ,श्रेया उपाध्याय तृतीय, कक्षा सात की श्रेया मिश्रा प्रथम,सुरभि गौड़ द्वितीय, तनु यादव तृतीय स्थान पर रही।

कक्षा 8 में अनुष्का चौधरी प्रथम ,मानसी मिश्रा द्वितीय ,प्रतिभा वर्मा द्वितीय स्थान पर रही। कक्षा 9 की शगुन यादव प्रथम ,सौम्या कसौधन द्वितीय एवं तृप्ति मौर्या तृतीय स्थान पर रहे । कक्षा 9 की साक्षी सिंह प्रथम,रक्षा वर्मा द्वितीय ,स्तुति धुरिया तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 11 में श्रेया पांडे प्रथम, शुभांगी साहू द्वितीय ,अमृता पाल तृतीय स्थान पर रही । इसी प्रकार 11 ख अंकिता यादव प्रथम, रिया पांडे द्वितीय ,सायमा बानो तृतीय स्थान पर रही । 11 ग की अर्चिता श्रीवास्तव प्रथम, कोमल द्वितीय , साक्षी पांडे तृतीय स्थान पर रही ।

संस्कृति ज्ञान परीक्षा बाल वर्ग में आर्या शास्वत प्रथम, किशोर वर्ग में अंशिका सोनी तरुण वर्ग में शीतल प्रथम स्थान पर रही । मेहंदी प्रतियोगिता बाल वर्ग मे जानवी ,अनुपम यादव, किशोर वर्ग में रिमझिम चौधरी, पूर्णिमा, शिफा अंसारी एवं तरुण वर्ग में श्रद्धा ,प्रिया गुप्ता, राखी वर्मा शिवानी मौर्या, प्रथम स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता बाल वर्ग में जानवी ,अनुष्का किशोर वर्ग में पुर्वा सिंह, अपूर्वा सिंह, तरुण वर्ग में श्रद्धा ,महिमा तिवारी प्रथम स्थान पर रही ।इसी प्रकार सुलेख प्रतियोगिता में अनुष्का चौधरी ,अंशिका सोनी, प्रिया गुप्ता । राखी प्रतियोगिता में तृप्ति वर्मा , मंतशा खान, स्नेहा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

संगीत में दीक्षा यादव सौम्यता मिश्रा, कला में श्रेया शुक्ला, अनुशासन में प्रज्ञा मिश्रा एवं खेलकूद प्रतियोगिता में कलश मिश्रा ,कीर्ति वर्मा को भी सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त अन्य कई प्रतियोगिताओं में भी बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया ।प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया ।

Related Articles

Back to top button