Raibarely News: चूल्हे से उठी चिंगारी से छप्पर में लगी 18 बकरियों सहित गृहस्थी जलकर राख

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

महराजगंज, रायबरेली। चूल्हे पर खाना बनाते समय उठी चिंगारी से छप्पर में आग लग गयी। इससे पहले कि ग्रामीण आग पर काबू पाते आस पास के तीन घर भी आग की चपेट में आ गये। जिसमें घर गृहस्थी सहित 18 बकरियां भी जलकर राख हो गयी। घटना की सूचना पर जहां तहसील प्रशासन ने टीम भेजकर क्षति का आंकलन कराया तो वहीं मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने तीनों पीड़ित परिवारों को राशन, बर्तन, कपड़ा व आर्थिक मदद उपलब्ध करायी।

घटना कोतवाली क्षेत्र के बरीबरा मजरे मऊ गांव की है। दोपहर को रम्पता पत्नी भूषन अपने घर के बाहर रखे छप्पर के नीचे चूल्हे पर खाना बना रही थी। अचानक चूल्हे से उठी चिंगारी ने छप्पर में आग पकड़ ली। आग की लपटें तेज होने पर परिजनों सहित आस पास के लोगों को जानकारी हुई। ग्रामीणों ने दौड़ कर आग बुझाना शुरू कर दिया परन्तु आग ने और विकराल रूप ले लिया और बगल के ईश्वरदीन व सर्वेश के घर आग पहुंच गयी।

पूरे घटना क्रम में तीनों घरों के ग्रहस्थी का सामान तो जला ही साथ ही तीनो परिवारों की 6-6 बकरियां भी आग में जलकर राख हो गयी। घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने पहुंचकर पीड़ित परिवारों को राशन, बर्तन, कपड़ा सहित आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी। वहीं मामले में तहसीलदार अभिनव पाठक ने बताया कि राजस्व टीम भेजकर क्षति का आंकलन कराया गया है, शासन से आने वाली सहायता राशि जल्द पीड़ित परिवारों को उपलब्ध करा दी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button