राजनीति के लिए इंडियंस की जान खतरे में ना डाले, सिद्धारमैया-जयशंकर में ट्वीट वार

कर्नाटक के कई लोग सूडान में फंसे हुए हैं,

 स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

डेस्क: Sudan Crisis सूडान में भारतीयों के फंसे होने पर कर्नाटक के पूर्व सीएम रहे और कांग्रेस के कद्दावर नेता सिद्धारमैया ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशकंर पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अगर आप व्यस्त हों तो…अब उनके इस तंज पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि पहली बात तो यह कि गैरजिम्मेदाराना बयान के जरिए आप मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं दूसरी बात यह कि सिर्फ राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए विदेश में रह रहे भारतीयों की जिंदगी को खतरे में ना डालें।

‘फंसे लोगों का राजनीतिकरण गैर जिम्मेदाराना’

सिद्धारमैया ने एक आदिवासी समुदाय से संबंधित फंसे हुए लोगों को वापस लाने में सरकार की निष्क्रियता का आरोप लगाया और गरमागरम बहस शुरू कर दी। उन्होंने दावा किया कि सूडान में हक्की पिक्की पिछले कुछ दिनों से बिना भोजन के फंसे हुए हैं और सरकार ने अभी तक उन्हें वापस लाने के लिए कार्रवाई शुरू नहीं की है। उनके आरोप पर श्री जयशंकर ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि उनकी स्थिति का राजनीतिकरण करना आपके लिए घोर गैर-जिम्मेदाराना है। कोई भी चुनावी लक्ष्य विदेशों में लुप्तप्राय भारतीयों को न्यायोचित नहीं ठहराता है। उनके इस ट्वीट पर सिद्धारमैया ने कहा कि अगर आप व्यस्त हों तो उस खास शख्स के बारे में बता दें जिनसे वो कर्नाटक के फंसे लोगों के बारे में जानकारी ले सकें।

राजनीतिक फायदा लेने से बचें

इस ट्वीट के जवाब में डॉ एस जयशंकर ने एक बार फिर ट्वीट किया और कहा कि सूडान में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश जारी है, हालांकि सुरक्षा कारणों से उनके लोकेशन के बारे में जानकारी साझा नहीं कर सकते। दोनों पक्षों में लड़ाई की वजह से लोगों को बाहर निकालने में परेशानी आ रही है। सूडान में भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय लगातार संपर्क में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button