प्रयागराज सिलेक्शन अड्डा ने विगत वर्षों की तरह फिर से रचा सिलेक्शन का इतिहास

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

प्रयागराज. एक बार फिर सिलेक्शन अड्डा ने आईबीपीएस पीओ और क्लर्क की सफलता में परचम लहराया है। रविवार को सिलेक्शन अड्डा की तरफ से परीक्षा में चयनित बच्चों को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए उनको प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम की वजह से हजारों बच्चे जो सम्मान समारोह में सम्मिलित थे उनके अंदर एक जुनून जागा और उन बच्चों ने भी एक वादा किया कि अबकी बार हम लोग भी इस सफलता के सूची में शामिल होंगे।

आपको बता दें कि प्रयागराज में स्थित सिलेक्शन अड्डा पूरे उत्तर प्रदेश की इकलौती एक ऐसी कोचिंग संस्थान बन चुकी है जो सिर्फ सिलेक्शन के बल पर अपने आप को हमेशा से साबित करती रही है। अभी जल्द ही आए आईबीपीएस की परीक्षाओं में सिलेक्शन देके बच्चों ने एक इतिहास रचा। सिर्फ एक परीक्षा के अंदर 24 बच्चों ने सिलेक्शन देकर यह साबित कर दिया की मेहनत के बल पर हर चीज संभव बनाया जा सकता है। सिलेक्शन अड्डा के अध्यापकों का मानना है कि हमें परीक्षा के नए पैटर्न को ध्यान में रखते हुए बच्चों को इस प्रकार से शिक्षा दिया जाना चाहिए कि हर विषय उनके लिए इंटरेस्टिंग लगे तथा हर विषय को बहुत सरल भाषा में बच्चों के दिमाग तक पहुंचाया जा सके। सिलेक्शन अड्डा एक ऐसी संस्था है जिसके द्वारा प्रत्येक रविवार को आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए स्पेशल कक्षाएं चलाई जाती हैं तथा परीक्षा में फॉर्म भरने से लेकर इंटरव्यू तक तथा जॉइनिंग के सफर तक हर मोड़ पर सिलेक्शन अड्डा बच्चों को गाइड करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button