Oppo F9 Pro स्मार्टफोन इस दिन होगा भारत में लॉन्च, जानिये फीचर्स

टेकन्यूज. Oppo F9 Pro स्मार्टफोन अब भारत में धूम मचाने जा रहा है। यह फोन 21 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। हालिया टीजर से इस लॉन्च डेट का पता चला है। Oppo की वियतनामी वेबसाइट पर Oppo F9 Pro की खासियतें और प्राइस की विस्तार से जानकारी दिया गया है। Oppo पिछले कुछ दिनों से भारत में Oppo F9 Pro लॉन्च करने के लिए टीज़र ज़ारी करती रही है। प्री-ऑर्डर करने पर 10,000 mAH का पावर बैंक मिलेगा। 15 अगस्त को वियतनाम में लॉन्च होने वाला Oppo F9 भारत में Oppo F9 Pro के नाम से आएगा।

इस स्मार्टफोन VOOC फ्लैश चार्ज से लैस है। इस तकनीक की मदद से फोन मात्र 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का टॉक टाइम देगा। Oppo F9 Pro के लिए तीन कलर ऑप्शन दिया जा रहा है। Oppo की वियतनामी वेबसाइट के अनुसार, Oppo F9 की प्राइस 7,990,000 वियतनामी डॉलर ( लगभग 23,500 रुपये) होगी। भारत में Oppo का यह हैंडसेट किस दाम पर बेचा जाएगा फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। इसे सनराइज़ रेड, ट्वाइलाइट ब्लू और स्टारी पर्पल रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।

Oppo F9 Pro के ये हैं खासियतें
वियतनामी वेबसाइट ने Oppo एफ 9 या Oppo एफ 9 प्रो की खासियतों को लेकर अपना स्टैंड साफ कर दिया है। दो सिम स्लॉट वाला Oppo का यह हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एआरएम माली जी2 एमपी3 जीपीयू दिया जाएगा। रैम और स्टोरेज पर आधारित Oppo F9 के दो वेरिएंट होंगे- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज। इसके अलावा दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है। भारत में 6 जीबी रैम वेरिएंट को लाए जाने की उम्मीद है।

कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo F9 Pro में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच होगा। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन के दाहिने तरफ पावर बटन और बायीं तरफ आवाज बढ़ाने और कम करने के बटन मिलेगा। Oppo एफ 9 प्रो के निचले हिस्से पर चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक मिलेगा।

16 मेगापिक्सल का  है प्राइमरी कैमरा

फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.85 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/1.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo F9 में 3500 एमएएच की बैटरी होगी वूक फ्लैश चार्जिंग के साथ। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.9 मिलीमीटर है।

फोटो- फाइल।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button