अब स्मार्टवॉच पर भी खेल सकेंगे Games!, जानिए फीचर्स और कीमत

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. फायर-बोल्ट निंजा प्रो प्लस को भारत में बेहद ही कम कीमत पर लॉन्च कर किया गया है। यह वॉच 1.69 इंच के डिस्प्ले फ्लैपी बर्ड जैसे पॉपुलर गेम के इन-बिल्ट गेम के साथ आती है। यह 30 स्पोर्ट्स मोड तक ट्रैक कर सकती है और कंपनी के अनुसार हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) मॉनिटरिंग करती है। कंपनी के अनुसार, स्मार्टवॉच में पांच दिनों की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है।

Fire-Boltt Ninja Pro Plus की कीमत

भारत में फायर-बोल्ट निंजा प्रो प्लस की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टवॉच ब्लैक, ब्लू, गोल्ड, ग्रीन, ग्रे और रेड कलर ऑप्शन में पेश हुई है। फायर-बोल्ट निंजा प्रो प्लस अब कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट सहित ई-कॉमर्स स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Fire-Boltt Ninja Pro Plus स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

फायर-बोल्ट निंजा प्रो प्लस में रेक्टंगुलर डिस्प्ले में 1.6-इंच (240×280 पिक्सल) टचस्क्रीन है। स्मार्टवॉच में 200 से अधिक वॉच फेस को भी सपोर्ट करती है। यह वॉच नींद और ध्यानपूर्ण श्वास को ट्रैक करने में भी मदद करती है। फायर-बोल्ट निंजा प्रो प्लस स्मार्टवॉच में 30 स्पोर्ट्स मोड हैं, जिनमें दौड़ना, चलना, साइकिल चलाना, तैराकी, योग, सिट-अप और स्किपिंग शामिल हैं। इसमें हाइड्रेशन रिमाइंडर, मासिक धर्म ट्रैकिंग, बिल्ट-इन अलार्म और मौसम अपडेट का भी उपयोग कर सकते हैं।

यह स्मार्टवॉच यूजर्स को कॉल मैनेज करने, मैसेज देखने और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन देखने की सुविधा देती है। इसमें म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल के साथ रिमोट कैमरा शटर की सुविधा है। फायर-बोल्ट निंजा 2 प्रो प्लस को 2ATM या 10 मीटर तक वाटरप्रूफ है। इसकी लिथियम-आयन बैटरी को एक बार चार्ज करने पर पांच दिनों तक चलने की बात कही गई है। स्मार्टवॉच पर स्वास्थ्य ट्रैकिंग सुविधाओं के अलावा, यह इनबिल्ट गेम्स के साथ भी आती है। इसका डाइमेंशन 35.6x45x9.6mm और वजन 38 ग्राम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button