जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी,टेरर फंडिंग में बड़ा ऐक्‍शन पुलवामा से एक पत्रकार हिरासत में 

स्टार एक्सप्रेस संवाददता

श्रीनगर :  राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को टेरर फंड‍िंग केस में बड़ी कार्रवाई की एनआईए ने एक बार फिर टेरर मॉड्यूल के खिलाफ एक्शन लेते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की है। जांच एजेंसी का यह एक्शन शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा में हुआ है। छापे के दौरान NIA ने पुलवामा से एक पत्रकार को भी हिरासत में ले लिया है।

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी NIA ने शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा सहित जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। जांच एजेंसी का यह  एक्शन टेरर फंडिंग मामले में सामने आया। छापे के दौरान NIA ने पुलवामा से एक पत्रकार को भी हिरासत में ले लिया।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने सीक्रेट सूचना के आधार पर छापेमारी की है। यह आतंकी पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारे पर काम करते हैं और नकली नाम रखकर कई संगठनों का संचालन कर रहे थे। साथ ही इनकी नजर किसी बड़ी आतंकी गतिविधि को अंजाम देने पर थी। तीनों ही जम्मू-कश्मीर में साइबर स्पेस का इस्तेमाल कर हमले करने, अल्पसंख्यकों, सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने और सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने जैसे अपराधों में शामिल हैं।

एनआईए की टीम पत्रकार को लेकर रवाना

एनआईए की टीम ने पत्रकार सरताज अल्ताफ भट को हिरासत में लिया और पुलिस स्टेशन के लिए रवाना हो गई। पुलवामा के निलूरा में रहने वाले अल्ताफ ग्रोइंग कश्मीर कश्मीर के लिए काम करते हैं। NIA की टीम ने श्रीनगर में रहने वाले जुनैद अहमद तेली के घर पर भी छापेमारी की। वह सौरा की मस्जिद इकबाल कॉलोनी में रहते है

इन सब के ठिकानों पर हुई रेड

1. अल्ताफ अहमद निवासी यारीपोरा
2. फारूक अहमद डार निवासी हरदू हैंगर
3. जहांगीर अहमद हांजी निवासी खरपोरा

यहां पर भी हुई छापेमारी

इनके अलावा शोपियां में एनआईए ने चेरमर्ग जैनपोरा में रहने वाले गुलाम मोहम्मद भट के घर पर भी छापा मारा गया। इसके साथ ही पुलवामा के निलोरा में रहने वाले जीशान के घर पर भी छापेमारी की गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button