NEET 2023: नीट यूजी रजिस्‍ट्रेशन की आखिरी तिथि आज, जल्द जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

NEET UG 2023 Registration Last Date: नीट यूजी रजिट्रेशन का आज आखिरी मौका है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक यूजी मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी का रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे आज शाम तक एनटीए नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका नीचे देख सकते हैं।

NEET UG 2023 Exam City Slip: नेशनट टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2023 की रजिस्ट्रेशन विंडो बंद  करने वाला है। अगर आप एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं और नीट यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आज आपके पास आखिरी मौका है। राष्ट्रीय पात्रत सह प्रवेश परीक्षा (UG) 2023 का आयोजन 07 मई 2023 (रविवार) को दोपहर 02:00 बजे से दोपहर 05:20 बजे तक किया जाना है।

नीट यूजी रजिस्ट्रेशन के लिए 15 अप्रैल 2023 रात 11:59 तक का समय है। इसके बाद एनटीए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करेगा। दोनों डॉक्यूमेंट्स एनटीए नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे। जिनकी मदद से उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा में बैठ सकेंगे। नीट यूजी परीक्षा पेन और पेपर मोड में 499 शहरों में आयोजित की जाएगी। आवेदन का तरीका नीचे देख सकते हैं।

NEET UG 2023: ऑनलाइन अप्‍लाई ऐसे करें 

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे कैंडिडेट रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अपनी डिटेल्‍स दर्ज कर रजिस्‍ट्रेशन पूरा करें।
स्‍टेप 4: जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें।
स्‍टेप 5: फाइनल सब्मिट कर दें और एक प्रिंट आउट दे दें।

जरूरी होंगे ये डॉक्‍यूमेंट्स

परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी कक्षा 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अपनी 01 सितंबर, 2021 के बाद ली गई पोस्टकार्ड आकार की फोटो, सफेद बैकग्राउंड पर काले पेन से हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान, कक्षा 10 पास करने का सर्टिफिकेट और कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button