Lucknow News: अरविंद कुमार बने सीएम के औद्योगिक सलाहकार

रंजीत यादव/ स्टार एक्सप्रेस

लखनऊ. उत्तर प्रदेश कैडर के वर्ष 1988 बैच के आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को सीएम योगी आदित्यनाथ का औद्योगिक सलाहकार बनाया गया है। अरविन्द कुमार हाल ही में अपर मुख्य सचिव (औद्योगिक विकास) के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। अब उन्हें अगले एक वर्ष के लिए मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है। बुधवार को यह जानकारी अपर मुख्य सचिव (नियुक्ति) डॉक्टर देवेश चतुर्वेदी ने दी।

अपर मुख्य सचिव डॉ.देवेश चतुर्वेदी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि राज्य के त्वरित अवस्थापना और औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को औद्योगिक क्षेत्र में सलाहकार की आवश्यकता है। इसके लिए सरकार में एक बिना संवर्ग वाला पद सृजित किया गया। जिस पर वर्ष 1988 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अफसर अरविंद कुमार को नियुक्ति देने की अनुमति राज्यपाल से मांगी गई थी। राज्यपाल ने इस नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। अरविंद कुमार 29 फरवरी 2024 तक मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार के रूप में काम करेंगे।

आपको बता दें कि अरविंद कुमार को मुख्यमंत्री का काफ़ी नजदीकी माना जाता है व उनके सलाहकार नियुक्त किये जाने की चर्चा रिटायरमेंट से पहले ही अफसरों के बीच शुरू हो गई थी। दरअसल ये अरविंद कुमार को यूपी के वैश्विक निवेशक सम्मेलन के शानदार आयोजन और उसमें 33.50 लाख करोड़ रुपये निवेश के एमओयू के इनाम के रूप में भी देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button