Lockdown In Delhi: राशन को छोड़ शराब की दुकानों के आगे लोगों की लंबी कतार, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में आज रात 10 बजे से छह दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. सरकार की इस घोषणा के तुरंत बाद दिल्ली में शराब दुकानों के भीड़ जुट गई. भारी संख्या में लोग शराब दुकानों के बाहर कतारें में शराब की खरीदारी करते दिखने लगे.

दिल्ली के लाजपतनगर, लक्ष्मी नगर, जहांगीरपुरी समेत तमाम इलाकों में शराब की दुकानों बेतहाशा भीड़ जुटी हुई है। इस दौरान लाइन में लगने वाले शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते नजर आए।

इससे पहले पिछले साल जब दिल्ली में लंबे वक्त के बाद पिछले साल जब लॉकडाउन 3.0 में जनता को कई तरह की रियायत मिली थीं तो शराब की दुकानों के बाहर इसी तरह की भारी भीड़ नजर आई थी।

इस दौरान दिल्ली में हालात इतने खराब हो गए थे कि कोई भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहा था, ऐसे में दिल्ली पुलिस को लाठी चार्ज के साथ शराब की दुकानों को बंद तक करवाना पड़ा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button