रायबरेली: कार्तिक पूर्णिमा मेला की व्यवस्थायें पूर्ण, SDM आशीष मिश्रा ने किया निरीक्षण

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

ऊँचाहार, रायबरेली। दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर लगने वाले तीन दिवासीय मेले की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इन व्यवस्थाओं का उपजिलाधिकारी ऊंचाहार आशीष कुमार मिश्र ने रविवार को निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान नाव, नाविक, गोताखोर, प्रकाश व्यवस्था, सड़क व सड़क की पटरियों की मरम्मत , स्नान घाट पर गंगा नदी में बैरिकेडिंग की व्यवस्था एवं वाहन स्टैंड आदि समस्त व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस दौरान पूरा प्रशासन मुस्तैद रहा।

रेलमंत्री ने रायबरेली में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने का किया दौरा, कही ये बातें… पढ़े पूरी खबर

रेलमंत्री ने किया आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना का किया दौरा, कोचों की तकनीकी डिजाइन एवं गुणवत्ता की तारीफ की

तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक ऊंचाहार संजय कुमार त्यागी अपनी समस्त टीम के साथ बैठक कर मेले को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कमर कसी है।

पुरोहित व संस्था के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि गोकना गंगा घाट मेला की व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त है। आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। ऐसी व्यवस्था पिछले कई वर्षों के बाद देखने को मिली है।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आशीष मिश्र, अजय गुप्ता, कोतवाल संजय त्यागी, प्रधान प्रतिनिधि बृजेश यादव, धनराज यादव, नरेन्द्र यादव, मिश्री लाल फौजी सहजादपुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button