IND vs ENG: आर अश्विन ने टेस्ट मैचों की सीरीज में कर दिखाया कुछ ऐसा कारनामा, देखते रह गए लोग

टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराकर आईसीसी द्वारा पहली बार आयोजित होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में जगह बना ली है।

इस तरह सीरीज जीत और चैम्पियनशिप का हिस्सा बनने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। जिसका विडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया में शेयर किया है।

इस विडियो में कप्तान कोहली से लेकर इशांत शर्मा तक सभी ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को बिल्कुल क्रिकेट वर्ल्ड कप की तरह बताया।अश्विन ने इस पूरी सीरीज में गेंद और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने 22.5 ओवर में 47 रन पर पांच विकेट झटके।

अश्विन ने अपने करियर में 30 बार एक पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा भी इसी टेस्ट में किया। इसके साथ ही उन्होंने पूरी सीरीज में विकेट की संख्या 32 तक पहुंचा दी। अश्विन ने अपने करियर में दूसरी बार एक सीरीज में 30 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह और अनिल कुंबले जैसे धुरंधर भी नहीं बना पाए हैं।

Related Articles

Back to top button