बेली फैट करना हो कम तो अपनाएं ये असरदार टिप्स, जांघों की चर्बी भी होगी गायब

खूब कोशिश करने के बाद भी अगर आपका बेली फैट और जांघों पर जमा चर्बी कम नहीं हो रही है तो आपको कुछ आसान टिप्स को अपनानी चाहिए।  

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. बेली और थाई फैट को कम करने के लिए आपके लुक को पूरी तरह से खराब कर देते हैं। पेट पर जमा एक्सट्रा फैट टाइप -2 डायबिटीज और दिल की समस्याओं जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। अपने बैली फैट से छुटकारा पाने के लिए, हेल्‍दी डाइट के साथ एक्‍सरसाइज भी बेहद जरूरी है। ज्यादातर लोग वजन कम करने के लिए काफी जतन करते हैं, लेकिन फिर भी जिद्दी बैली फैट कम नहीं होता। अगर आप अपनी कमर के आसपास के एक्‍स्‍ट्रा फैट और थाई के फैट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ असरदार टिप्स को अपना सकते हैं।

सही कार्ब्स लें

वेट लॉस के दौरान एक्सरसाइज करने के लिए आपको एनर्जी की सबसे ज्यादा जरुरत होती है, ऐसे में कार्ब्स आपको एनर्जी देते हैं। लेकिन सही कार्ब्स लेना जरूरी है। शक्कर, पास्ता, ब्रेड से मिलने वाले कार्ब्स से बचें, क्योंकि इनकी वजह से वजन बढ़ सकता है।

मीठा खाने से बचें

शरीर में जगह-जगह पर फैट जमा होने का कारण शुगर का ज्यादा सेवन है। स्टार्च और कार्बोहाइड्रे युक्त चीडों को खाने से इंसुलिन रिलीज होता है। ऐसे में जितनी ज्यादा शक्कर आप खाते हैं, उतना ही शरीर में इंसुल्न रिलीज होता है। इसलिए मीठा खाने से बचें। यह भी पढ़ें: भारती सिंह हल्दी के पानी से करती हैं अपने दिन को स्टार्ट, जानिए क्यों करें इससे शुरुआत

कैलोरी पर दें ध्यान

अगर आप वजन कम करने की योजना बना रही हैं तो आपको अपने खान-पान पर नजर रखनी होगी। आप दिनभर में क्या खा रहे हैं इस पर ध्यान दें। हेल्दी डायट और पोर्शन कंट्रोल पर ध्यान देने से आप अधिक कैलोरी खाने से खुद को बचा सकते हैं।

पानी पीने की मात्रा पर दें ध्यान

चर्बी कम करने के लिए मेटाबॉलिज्म का फास्ट होना जरूरी है। अगर बॉडी सही तरह से हाइड्रेटेड होती है तो मेटाबॉलिज्म फास्ट होता है। पानी से आपका पेट भरा रहता है, यह बार-बार भूख लगने की आदत को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा ये शरीर से एक्सट्रा सोडियम को बाहर निकालने में मदद करता है।

प्रोटीन को करें शामिल

बेली फैट को कम करने के लिए डायट में ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन को शामिल करने की सलाह दी जाती है। फैट कम करने के लिए प्रोटीन काफी मददगार होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button