Hardoi News: विश्व हिंदू परिषद ने निकाली रामनवमी की शोभायात्रा

मुस्लिम समाज ने किया कई जगह स्वागत

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाताहरदोई : शाहाबाद विश्व हिन्दू परिषद की श्री रामनवमी शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गई जहां रामनवमी के दिन पथराव की सूचना आती हैं वही शाहाबाद में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में रामनवमी में निकाली गई शोभायात्रा में सैकड़ों मुसलमानों ने जगह जगह विश्व हिंदू परिषद का मिठाई और फल खिलाकर फूल माला पहनाकर जोश के साथ विश्व हिंदू परिषद के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का स्वागत किया ऐसी मिसाल कहीं-कहीं कभी-कभी देखने को मिलती है।

मुख्य अतिथि रहे विश्व हिंदू परिषद प्रांतीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ब विजेंद्र सिंह चौहान प्रांत प्रमुख विशेष संपर्क विभाग श्री हर्षवर्धन जी ने कहा हम उन विचारों के साथ है जो हमारे हिंदुत्व के विचारों के साथ हैं हम इन सभी भाइयों का बहुत-बहुत स्वागत करते हैं और हमें आशा है ऐसे ही हमारे धर्म और हमारे भाइयों के साथ मिलकर चलेंगे विश्व हिंदू परिषद कभी भी किसी धर्म का अपमान नहीं करता किंतु हमारे धर्म का भी सम्मान करना आवश्यक है।

यह जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष लोगों में विशेष रूप से श्री रामनवमी शोभायात्रा को लेकर उत्साह रहे।लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस शोभायात्रा का नेतृत्व विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने किया।उन्होंने बताया कि शोभायात्रा रामवाटिका मैदान चौक शाहाबाद चौक सर्राफा बाजार, सदर बाज़ार, बड़ी बाज़ार, सिनेमा चौराहा, बस स्टैण्ड, महुआ टोला, सरदार गंज हो कर वापस राम वाटिका मैदान में जा कर समापन हुआ शोभा यात्रा की शुरुआत राम वाटिका से हुई जहां लोग गुलाल और रंग के साथ शोभा यात्रा निकालते हैं।

वही इस शोभायात्रा में देखने को मिला लोग कई कुंतल फूलो से पूरे रास्ते भर होली जैसा माहौल देखने को मिला पूरे रास्ते पर फूलों की वर्षा होती रही यह एक अद्भुत नजारा था सच मानो ऐसा नजारा मैंने अभी तक किसी टीवी चैनल या कहीं नहीं देखा सच में यह एक शोभायात्रा मिसाल बन गई भाईचारा का भी ऐसा मिलन नहीं देखा पूरा नगर खुश नजर आया इस शोभायात्रा में हमारे सभी अधिकारियों का भी बहुत सहयोग रहा उन अधिकारियों का हमारे कार्यकर्ताओं की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद ।इस शोभायात्रा को लेकर पूरा नगर गेरुआ रंग के ध्वजा से पट गया विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि इस शोभा यात्रा को लेकर लोगों में इतना उत्साह है कि बाजार में गेरुआ रंग के अगौंछा एवं टी शर्ट का अभाव है।चारों तरफ गेरुआ झंडे लगाए गए हैं ।विशेषकर युवाओं में इस शोभा यात्रा को लेकर काफी उत्साह है।

मुख्य रूप से उक्त यात्रा में स्वयं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ मुख्य रूप से यात्रा में रहे अनुराग द्विवेदी अन्नू संस्थापक अध्यग विश्व हिंदू संघ अवनीश द्विवेदी जी दीपत्वर्न जी अशोक कुमार गुप्ता, महेंद्र सिंह रवि तृवेदि सोमेंद् सिंह कमलेश देवी, सुनील गुप्ता, नवनीत गुप्ता, अनिल लाहौरी, योगेंद्र गुप्ता, पुनीत कनौजिया, शिवम सिंह, अमित विश्वकर्मा, सोनपाल वर्मा, अमित विश्वकर्मा सनी गेहर शोभित श्रीवास्तव अंकुर सिंह मनीष कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button