होली की देते हुए सभी को बधाई, गोमती मित्रों ने की धाम पर सफाई

स्टार एक्सप्रेस संवाददता

 

सुलतानपुर: रंगो के पर्व होली के ठीक पहले रविवार को साप्ताहिक श्रमदान के दिन धाम की साफ-सफाई के साथ गोमती मित्रों ने प्रदेशवासियों को रंगो के पर्व होली की बधाई प्रेषित करते हुए यह अपील भी की कि किसी भी प्रकार से होली के स्वरूप को बिगाड़ने का काम ना किया जाए,रासायनिक रंगों का इस्तेमाल ना हो,मदिरा का सेवन कर हुल्लड़ बाजी, छेड़छाड़,बिल्कुल ना की जाए,सभी धर्मों का सम्मान करते हुए इस पर्व को सामूहिकता के साथ उल्लास पूर्वक मनाने की जरूरत है, प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने विशेष रूप से अपील करते हुए कहा कि होली में प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल हो,होलिका दहन में भी अत्यधिक लकड़ी के इस्तेमाल की जगह गोबर के उपलों का इस्तेमाल हो,बाद में सभी ने एक दूसरे को बधाई प्रेषित करते हुए अबीर गुलाल के साथ श्रमदान का समापन किया,श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे राकेश मिश्रा(अधि.),रजनीश श्रीवास्तव(अधि.),मुन्ना सोनी,मुन्ना पाठक,ओमप्रकाश कसौधन,संत कुमार प्रधान, राम क्विंचल मौर्या, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,अजय प्रताप सिंह, सेनजीत कसौधन दाऊ,सौरभ गुप्ता,अर्जुन,तेजस्व,सचिन ,अभय,अर्पित,श्रेयांश,यश,अंश,आभास,रूद्र श्रीवास्तव आदि।

Related Articles

Back to top button