मिलावटी खाद्य पदार्थों से युक्त बड़े स्तर पर छेना बनने व इलाके में खुले आम हो रही सप्लाई

बिना खाद्य लाइसेंस व जी एस टी रजिस्ट्रेशन के चल रही छेना फैक्ट्री।

स्टार एक्सप्रेस संवाददता

हरदोई टड़ियावां: थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवादा रोड़ पर बगैर रजिस्ट्रेशन नंबर व खाद्य विभाग के नियमों को दरकिनार कर बड़े स्तर पर चल रही छेना फैक्ट्री, जिम्मेदार मौन, बता दे कि बीते वर्ष खाद्य विभाग की टीम ने यहां टड़ियावां कस्बे सहित नेवादा रोड़ पर छेना फैक्ट्री पर छापेमारी की थी और सैंपल भी लिए थे। जिसमे अन्य खामियां मिलने पर कार्यवाही कर हिदायत दी गई थी।

उसके बाद पुनः नेवादा रोड़ पर गांव नेवादा के करीब छेना फैक्ट्री संचालित हो गई। उक्त छेना फैक्ट्री में छेना बनकर क्षेत्र के कस्बा टड़ियावां सहित,हरिहरपुर, गोपामऊ आदि में 120 रुपए प्रति किलो बेचा जाता है, अब 120 रुपए प्रति किलो छेना विक्रय होने की रेट से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि छेना किस प्रकार और कितना अच्छा बना होगा।
मामले में खाद्य विभाग क्षेत्र इंस्पेक्टर ने बताया कि जानकारी हुई है,जल्द ही छापेमारी कर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button