Etawa News: ओडीएफ: राज मिस्त्रियों को कराया स्थलीय प्रशिक्षण

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

महेवा,इटावा। महेवा विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत स्वच्छता कार्यक्रम के तहत विभिन्न ग्राम क्षेत्रों में काम करने वाले राज मिस्त्रियों को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत ओडीएफ प्लस हेतु पंचायती राज विभाग द्वारा स्थालीय प्रशिक्षण दिया गया जिसके तहत उन्हें शौकपिट निर्माण,खाद के गड्ढे के निर्माण व आरआरसी सेंटर निर्माण के बारे में बताया गया।

स्वच्छता कार्यक्रम के जिला समन्वयक अनुराग बाजपेई के नेतृत्व में व सहायक विकास महेवा पँचायत अधिकारी श्याम वरन राजपूत की देख-रेख में करीब आधा सैकड़ा राज मिस्त्रियों को ग्राम निवाड़ी कला में स्थालीय प्रशिक्षण दिलाया गया। इस अवसर पर खण्ड प्रेरक मीनाक्षी चौहान, मनजीत सिंह,सचिव बब्बू राजा,प्रधान प्रतिनिधि धीरज कुमार,जे०ई० कुलदीप सिंह,अंशुमान, अनुराग,अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button