देश में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, जानिये आजके नए एक्टिव केस की संख्या

देश में हल्की गिरावट के बाद एक बार फिर से कोरोना मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17,070 नए मामले सामने आए हैं।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. पिछले कई दिनों से देशभर में कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 17,070 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,34,69,234 हो गई है। वहीं, एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,07,189 हो गई।

एक्टिव केस एक लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 23 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,139 पर पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,07,189 पर पहुंच गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से रिकवरी रेट 98.55 प्रतिशत है।

डेली पॉजिटिविटी रेट हुआ 3.40 फीसदी

स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण का डेली रेट 3.40 प्रतिशत और वीकली रेट 3.59 प्रतिशत दर्ज किया गया। इस बीमारी से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,36,906 हो गई है जबकि डेथ रेट 1.21 फीसदी है. वहीं, अब तक देशभर में कोरोना वैक्सीन की 197.74 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

ऐसे बढ़े मामले

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ से अधिक हो गए थे। देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

ये भी पढ़े

सीएम योगी ने छोटे उद्यमियों को बांटा 16 हजार करोड़ का लोन…

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में जिन 23 मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 15 केरल के थे। महाराष्ट्र में तीन तथा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में एक-एक मरीज की मौत हुई स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button