भूपेंद्र सिंह चौधरी बने यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर लंबे वक्त से चल रही अटकलें अब खत्म हो गई हैं। बीजेपी ने राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया है।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर लंबे वक्त से चल रही अटकलें अब खत्म हो गई हैं। बीजेपी ने राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी एक चिट्ठी में गुरुवार को नाम का एलान किया गया है। पार्टी ने यूपी की कमान भूपेंद सिंह चौधरी को दी है।

यूपी में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही थीं। इस दौरान राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, बस्ती से सांसद हरिश द्विवेदी, कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक और केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के नाम प्रमुखता से चल रहा था। लेकिन तमाम अटकलों के बीच आखिरकार बीजेपी यहां पार्टी के नए अध्यक्ष का एलान कर दिया है।

स्वतंत्र देव सिंह की लेंगे जगह

यूपी में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर भूपेंद सिंह चौधरी, वर्तमान में योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की जगह लेंगे। बीते 16 जुलाई को स्वतंत्र देव सिंह ने अपना तीन सालों का कार्यकाल पूरा किया था। जिसके बाद ये भी चर्चा चली की स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई।

 

वहीं बीजेपी में एक पद एक व्यक्ति की परंपरा लंबे समय से रही है. ऐसे में देखा जाए तो स्वतंत्र देव सिंह यूपी बीजेपी के अध्यक्ष होने के साथ ही राज्य सरकार में मंत्री भी हैं। जबकि अभी बीते दिनों ही उन्हें विधान परिषद में पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दिया है। स्वतंत्र देव सिंह के प्रदेश अध्यक्ष रहते बीजेपी ने राज्य में एक लोकसभा चुनाव और एक विधानसभा चुनाव जीता है। अब नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पिछले प्रदर्शन को दोहराना एक बड़ी चुनौती होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button