लो बोल्टेज से गुस्साए किसानों ने बिजली घर का किया घेराव

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल

हरदोई पाली किसानों ने बिजली घर का घेराव कर कस्बे की बिजली सप्लाई कराई बंद, उग्र किसानों को देख विद्युत कर्मचारियों ने बिजली घर के दरवाजे किये बंद, सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसानों को शांत कराकर बिजली घर के दरवाजे खुलवाए दर्जनों किसानों ने बिजली घर घेर लिया। और डरा धमकाकर कस्बा की सप्लाई बंद करा दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामला शांत कराया।

क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने बिजली घर लिया, और विद्युत कर्मचारियों को डरा धमकाकर कस्बा की सप्लाई बंद करा दी। डरे कर्मचारियों ने घबराकर बिजली घर के दरवाजे बंद कर लिए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसानों को समझाया। जिसके बाद दरवाजे खुलवाए। किसान राहुल, रमेश, विजय, अजय आदि लोगो ने बताया कि भरखनी फस्ट फीडर में पिछले कई दिनों से लो बोल्टेज की समस्या है। जिसके कारण किसानों को सिचाई में दिक्कत आ रही है। गेंहू, गन्ना, मूंगफली की फसल सूख रही है। समय से अगर फसल की सिंचाई नही हुई तो फसल सूख जाएगी। कर्मचारी अजीत बाजपाई ने बताया कि ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि के लिए 8mva ट्रांसफार्मर मगाया गया। टेस्टिंग का काम पूरा होने के बाद लो वोल्टेज समस्या दूर हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button