स्वतंत्रता हमारे जीवन मूल्य और हमारी अस्मिता के लिए महत्वपूर्ण: मनोज सिंह

 

मानसिंह जिला संवाददाता

हरदोई. आज पूरे देश भर में 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया और देश को संबोधित किया।

स्वतंत्रता दिवस का यह राष्ट्रीय पर्व पर कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन किया जा रहा है।

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानभवन परिसर में ध्वजारोहण किया और शहीदों को नमन किया। ऐसे में जनपद हरदोई में भी विभिन्न स्थानों पर झंडा फहराया गया और राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।

सण्डीला ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने स्वाधीनता संग्राम में शहीदो को याद किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। ध्वजारोहण के उपरांत कहा कि हमें महापुरुषों के बताए जीवन मूल्यों को कभी नहीं भूलना चाहिए। स्वतंत्रता हमारे जीवन मूल्य और हमारी अस्मिता के लिए महत्वपूर्ण हैं।

 

Related Articles

Back to top button