आबकारी विभाग के 21 अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश शासन ने आबकारी विभाग के तीन उप आबकारी आयुक्तों सहित 18 सहायक उप आयुक्तों को तात्कालिक प्रभाव से प्रशासनिक कार्यहित में स्थानान्तरित कर दिया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव, आबकारी आराधना शुक्ला द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार उप आबकारी आयुक्त अरूण कुमार शुक्ला की आबकारी आयुक्त कार्यालय इलाहाबाद से सम्बद्धता समाप्त करते हुए उन्हें उप आयुक्त आबकारी इलाहाबाद प्रभार के पद पर तैनात किया गया है। आबकारी आयुक्त कार्यालय से सम्बद्ध उप आबकारी आयुक्त, श्री हरि मिश्रा को उप आबकारी आयुक्त मिर्जापुर बनाया गया है, जबकि उप आबकारी आयुक्त जुगल किशोर स्वर्णकार को इसी पद पर गाजियाबाद में तैनात किया गया है।

कुछ सहायक आबकारी आयुक्तों को नई तैनाती मिली है, उनमें आगरा के शंकर कुमार को अलीगढ़, राजेश कुमार सिन्हा की पूर्व में किये गये तैनाती आदेश को संशोधित करते हुए आबकारी आयुक्त कार्यालय इलाहाबाद, अनुराग मिश्र, लखनऊ को बस्ती, सन्तोष कुमार श्रीवास को आबकारी आयुक्त कार्यालय, प्रमोद कुमार को इलाहाबाद से मेरठ, हेमन्त कुमार चौधरी को इलाहाबाद से बिजनौर, दिनेश सिंह को इलाहाबाद से पलिया (खीरी), सेवालाल को कन्नौज से बरेली, दिनेश चन्द्र कटियार को झांसी से कन्नौज, श्याम प्रकाश चौधरी को गाजियाबाद से मऊ, राजेश कुमार सिंह को औरैया से सीतापुर, प्रेम सागर को टास्कफोर्स मुख्यालय से श्रावस्ती, महेश प्रसाद को फैजाबाद से अमेठी, राजकुमार को फैजाबाद से अम्बेडकरनगर, बजरंग बहादुर सिंह को अम्बेडकरनगर से आबकारी आयुक्त कार्यालय, आनन्द शंकर राय को बरेली से कानपुर, बीरबल प्रसाद मानिक को मऊ से ओरैया तथा मुन्नालाल को मुरादाबाद से बरेली में तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button