दिल्ली हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस की इस नेता को किया अरेस्ट, अब 14 दिनों तक करेंगे…

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई भयानक हिंसा पर एक बड़ी खबर सामने आई है. हिंसा भड़काने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इशरत जहां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने कांग्रेस की पूर्व पार्षद को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इशरत जहां पिछले 50 दिनों से उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खुरेजी इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थीं और सड़क जाम कर रही थीं.

बताया जा रहा है कि इशरत जहां से पूछताछ की जाएगी, जिसमें यह पता लगाया जा सके कि इन दंगों को भड़काने में और कौन-कौन लोग शामिल थे. पुलिस का साफतौर पर कहना है कि जिस समय दंगे हुए उस दौरान इशरत जहां की मूवमेंट खजूरी खास इलाके में देखी गई थी.

इतना ही नहीं इशरत जहां की लोकेशन भी दंगे वाली जगह पर ट्रेस हुई थी. खजूरी खास में सीएए के विरोध में जो प्रदर्शन चल रहा था इशरत जहां लगातार इसमें शामिल रहीं और इसका नेतृत्व भी कर रही थीं.

Related Articles

Back to top button