बारिश से हो रही बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने दिये सख्त निर्देश

लखनऊ. पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कें स्वीमिंग पूल की तरह नजर आ रहे हैं तथा लोगों के घरों में पानी घुस जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर गड्ढे हो जाने से राहगीरों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। नालियों से पानी निकलने की समुचित व्यवस्था न हो पाने के कारण पानी भरा हुआ है। जिसके चलते तमाम तरह की बीमारियां उपज रहीं हैं।

इन सभी के कारणों से स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य सविच सख्त हो गये हैं। इसके लिए उन्होंने कड़े निर्देश दिये हैं। उन्होंने इंफेक्शन से होने वाली बीमारियों पर स्वास्थ्य विभाग को व्यापक व्यवस्था के निर्देश दिये। ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव और क्लोरीन मेडिसिन के वितरण के दिये आदेश।

साथ ही लोगों को बारिश और संक्रमण से होने वाली बीमारियों के प्रति सावधानी बरतने को कहा है। इसके अतिरिक्त लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है।

फोटो- प्रतीकात्मक।।

Related Articles

Back to top button