कोपा अमेरिका का पहला मैच होगा शानदार

ऑस्ट्रेलिया को अगले वर्ष होने वाले कोपा अमेरिका (Copa America) फुटबॉल टूर्नामेंट में सह मेजबान अर्जेन्टीना के साथ ग्रुप ए में रखा गया है टूर्नामेंट की दो अतिथि टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया  अर्जेन्टीना के अतिरिक्त पैराग्वे, बोलीविया, उरूग्वे  चिली को इस दक्षिण अमेरिकी फुटबाल चैंपियनशिप के ग्रुप ए में स्थान मिली है ग्रुप बी में दूसरी अतिथि टीम  एशियाई चैंपियन कतर, सह मेजबान कोलंबिया, गत चैंपियन ब्राजील, वेनेजुएला, इक्वाडोर  पेरू को रखा गया है इस ग्रुप के सभी मैच कोलंबिया में होंगे

कोपा अमेरिका का पहला मैच होगा जानदार
टूर्नामेंट का पहला मैच अर्जेन्टीना  उसके चिर विरोधी चिली के बीच ब्यूनस आयर्स में 12 जून को होगा चिली ने 2015  2016 के फाइनल में अर्जेन्टीना को हराया था लेकिन अर्जेन्टीना की टीम इस वर्ष तीसरे जगह के प्ले ऑफ में चिली को हराने में पास रही ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की आरंभ 13 जून को उरूग्वे के विरूद्ध करेगा कतर पहले मैच में 14 जून को पेरू का सामना करेगा कोपा अमेरिका 47वीं बार आयोजित किया जा रहा है जिसका आयोजन 12 जून से 12 जुलाई तक होगा

2019 में ब्राजील ने जीता था कोपा अमेरिका

कोपा अमेरिका का इतिहास
बता दें कोपा अमेरिका (Copa America) टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा 15 बार उरुग्वे ने जीता है इसके बाद अर्जेंटीना का नंबर है जिसने 14 बार इस टूर्नामेंट पर अतिक्रमण किया है ऐसे में अर्जेंटीना के पास उरुग्वे की बराबरी का मौका है ब्राजील ने 9  पराग्वे, चिली  पेरू ने इस टूर्नामेंट को दो-दो बार जीता है 2019 में ब्राजील ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था

Related Articles

Back to top button