पुलिस ने किया काले-कारोबार का पर्दाफाश, पकड़ी लाखों की कोकीन और ड्रग्स

एक तरफ शहर में विदेशी शराब के सप्लायर्स पर कार्रवाई की खबरें आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर यहां ड्रग्स का कारोबार फूलने-फलने लगा है। हालांकि, अब पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस द्वारा अहमदाबाद हाईवे पर कोकीन और एम्फेटामिन जैसे नशे के तत्व सीज किए गए हैं। इस कार्रवाई में तीन सप्लायर्स को दबोचकर पुलिस ने ड्रग्स के काले-कारोबार का पर्दाफाश किया है।

बता दें कि कुछ समय पहले गांजा के कारोबार का पर्दाफाश पुलिस द्वारा किया गया था। रविवार को लाखों रुपये के कोकीन और ड्रग्स के साथ पुलिस ने 38.540 ग्राम कोकेन और 16.750 ग्राम एम्फेटामिन जब्त किया। इसी मर्तबा मिलन संजयभाई खखर, सुखदेवसिंह जाडेजा, और पावन मकवाणा जैसे लोग पकड़ में आए। इन लोगों के पास से मिले ड्रग्स की कीमत 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम होती है। पुलिस आरोपियों की पूछताछ कर रही है।

इन सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस

ये ड्रग्स किसके पास से लिया है? किसको देनेवाले थे? कितने समय से ये कारोबार चल रहा है? और इसमें कौन-कौन शामिल है? ये सारी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है। इस जांच के खत्म होने पर कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आने की संभावना पुलिस ने व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button