सप्तदिवसीय रामलीला में छठे दिन धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशुराम संवाद और सीता स्वयंवर का हुआ मंचन

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

महराजगंज, रायबरेली। नवोदय चौराहे स्थित हनुमान मंदिर पर चल रहे सप्तदिवसीय रामलीला के छठे दिन धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशुराम संवाद और सीता स्वयंवर की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान लक्ष्मण परशुराम संवाद ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

राम लीला के दौरान सीता स्वयंवर प्रसंग में शिव धनुष टूटने के बाद लक्ष्मण परशुराम संवाद, राम विवाह की लीला का मनोहारी मंचन किया गया। प्रसंग में राजा जनक के दरबार में सीता स्वयंवर के दौरान श्री राम शिव धनुष को तोड़ते हैं। शिव धनुष के टूटते ही जहां जयश्रीराम के उद्घोष से पंडाल गूंज उठा।

धनुष भंग के पश्चात परशुराम-लक्ष्मण संवाद का दर्शकों ने आनंद लेते हुए सराहना की।सीता स्वयंवर के होने के बाद। राम लीला के दर्शकों को लड्डू प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर आयोजक राजू मौर्य, रामनरेश, ममता मौर्य, सर्वेश कुमार, वीरेंद्र शुक्ला, पुतुन सेठ, धर्मेन्द्र यादव, पप्पू यादव, अर्जुन, रामप्रकाश के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button