Hardoi News: भागवत कथा समापन पर समिति ने बांटे रुद्राक्ष

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता


हरदोई : शाहाबाद जय भोले सेवा समिति की तरफ से मानव कल्याण एवं भोले नाथ की कृपा बनी रहने के लिए भागवत कथा के समापन पर रुद्राक्ष का वितरण किया।समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परम परम पूज्य देवी दिव्यता जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा पंथवारी देवी मंदिर नौसारा बजरिया शाहाबाद में चल रही श्री मद भागवत कथा के विश्राम दिवस शुभ अवसर पर जय भोले सेवा समिति द्वारा निशुल्क रुद्राक्ष वितरण किए गए रुद्राक्ष पाकर भक्तजनों के खिल उठे चेहरे समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र महाराज ने बताया की जब तक महादेव का रुद्राक्ष आपके पास है।

तब तक दुनिया की कोई भी ताकत तुम्हें हरा नहीं सकती है महादेव के आंसू हैं आज वही रुद्राक्ष विश्व के लोगों के चेहरे पर दे रहे हैं मुस्कान समिति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परम पूज्य देवी दिव्यता जी ने बताया की जिस घर में रुद्राक्ष होता है उस घर में खुशियां ही खुशियां होती हैं रुद्राक्ष संपूर्ण भारत का कल्याण करने वाला है प्रदेश अध्यक्ष रेखा कुशवाहा ने कहा कि रुद्राक्ष के नाम से हो रही लूट को खत्म करना है इसीलिए हमारी समिति ने हर महीने के अंतिम रविवार को रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम किया जाए ताकि समाज के लोगों को निशुल्क रुद्राक्ष पहुंच सके राकेश कुशवाहा हरीराम कुशवाहा प्रभू दयाल कुशवाहा बृजकिशोर कुशवाहा रमेश राजपूत राजीव कुशवाहा रामप्रसाद राजपूत सर्वेश राजपूत रामकुमार कुशवाहा लालाराम दीक्षित रामु राठौर राम सिंह राठौर रेखा कुशवाहा नीलम सिंह मदन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button