प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न

24 अप्रैल से होंगे प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव

स्टार एक्सप्रेस संवाददता

सुल्तानपुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली की बैठक जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में अध्यापक भवन सिरवारा रोड सुल्तानपुर में संपन्न हुई । जिसमे शिक्षक समस्याओं यथा चयन वेतनमान ,निलंबन से बहाली, व अवरुद्ध वेतन की बहाली प्रोन्नत वेतनमान, नवनियुक्त शिक्षको के अभिलेखों के सत्यापन आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। संघ के मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ने लेखाधिकारी कार्यालय में लंबित एरियर का मनमाने ढंग से भुगतान पर असंतोष व्यक्त किया गया ।

सभी ब्लॉक प्रतिनिधियों ने जिला संगठन से 31मार्च के पूर्व लंबित एरियर का भुगतान कराने हेतु लेखाधिकारी से बात करने का अनुरोध किया। यदि 31मार्च तक एरियर भुगतान एवम मृतक आश्रित शिक्षकों के वेतन लगाने, खाता परिवर्तन जीपीएफ भुगतान आदि यदि लेखाधिकारी न करें तो तत्काल लेखाकार्यालय पर धरना प्रदर्शन व घेराव का कार्यक्रम संगठन द्वारा लगाया जाय। नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन न होने के कारण अवशिष्ट भुगतान आदेश न निर्गत होने से शिक्षक प्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त किया। संगठन के ब्लॉक स्तरीय निर्वाचन पर भी विचार विमर्श हुआ ।

प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि ब्लॉक संगठन का चुनाव नवरात्रि व रमजान के बाद सम्पन्न हों । अंत में निर्णय हुआ कि ब्लॉक संगठन का चुनाव 24अप्रैल 2023से शुरू होकर 2मई 2023 तक होंगे ।एक दिन में दो ब्लॉक का निर्वाचन संपन्न होगा । ब्लॉकवार निर्वाचन की तिथियों की घोषणा दो चार दिन में कर दी जाएगी।

मीटिंग में जिलामंत्री दिनेश उपाध्याय अध्यक्ष दूबेपुर एवं माण्डलिक मंत्री शमीम अहमद वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह संयुक्त मंत्री डॉ विनय अध्यक्ष व मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह जिलाउपाध्यक्ष क्रमशः रमेश तिवारी रामानुज यादव राधेश्याम मौर्य राजीव मिश्रा कोषाध्यक्ष रामाशीष मौर्य जिला संगठनमंत्री महताब ब्लॉक अध्यक्ष क्रमशः केके सिंह संजय सिंह मुकेश सिंह वेद प्रताप सिंह ब्लॉक मंत्री क्रमशः बिपिन यादव बैभव भटनागर श्रीपाल यादव डॉ हीरालाल शिव कुमार मौर्य ब्लॉक उपाध्यक्ष आरिफ फिरोज विनोदशर्मा कोषाध्यक्ष आसिफ जमाल जेके त्रिपाठी जिला संघर्ष समिति के पदाधिकारी धर्मेंद्र तिवारी दीपेंद्र सिंह व सुनील यादव सुरेंद्र यादव जनार्दन मिश्रा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button