सुलतानपुर – जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय दूल्हापुर का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

सभी परिषदीय विद्यालय मिड डे मील मानक मेन्यू के अनुसार ही तैयार करें- जिलाधिकारी

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता 

सुलतानपुर. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गुरूवार को प्राथमिक विद्यालय दूल्हापुर, विकास खण्ड लम्भुआ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई आदि का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने रसोई घर की साफ-सफाई अवलोकन किया गया तथा मिड-डे-मील मेन्यू को चेक करने पर पता चला कि कढ़ी चावल के स्थान पर दाल-चावल बना हुआ है। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन खाना मानक मेन्यू के अनुसार ही बनाया जाय।

ये भी पढ़े

Sultanpur : गोद लिये हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि विद्यालय में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य चल रहा था तथा मेन गेट की छत डाली जा रही थी तथा बच्चे उसी से आ जा रहे हैं, जिससे दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं की देखरेख में बच्चों को प्रवेश व निकास दिलायें, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button