Bahraich : स्मैक की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय कीमत सवा करोड़ के करीब

स्टार एक्सप्रेस  

बहराइच। दरगाह थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने स्मैक की खेप के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत सवा करोड़ रुपए आंकी गई है। पकड़े गए तस्कर को पुलिस ने जेल भेज दिया। एसपी प्रशांत वर्मा ने जिले के सभी थानाध्यक्ष को गश्त कर अपराधियों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं।

एसपी के निर्देश पर दरगाह थानाध्यक्ष मनोज सिंह दलबल के साथ रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध हालात में एक युवक खड़ा था। जब उसके पास पहुंचाने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा। इस पर उसे दौड़ाकर पकड़ा गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास से 210 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है।

Also Read-

Bahraich : हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने पर दौड़ी खुशी की लहर

एसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र निवासी नसीम राइनी के रूप में हुई है। आरोपी के पास बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत सवा करोड़ रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button