किसान की गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी गार्ड गिरफ्तार

3 दिन पूर्व संदिग्ध हालत में आईपीएल चीनी मिल के बैलगाड़ी यार्ड में हुई थी किसान की मौत

 स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता

बहराइच। आईपीएल चीनी मिल जरवल रोड परिसर में किसान की संदिग्ध मौत के मामले में दर्ज गैर इरादतन हत्या के केस में आरोपी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
जरवल रोड थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खेसवा निवासी 40 वर्षीय रामकेवल पुत्र अशर्फीलाल बुधवार को आईपीएल चीनी मिल में अपने बैलगाड़ी से गन्ना लेकर आया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गन्ना लदी बैलगाड़ी लेकर पहुंचा रामकेवल काफी नशे में धुत था। जिसकी देर शाम संदिग्ध अवस्था में बैलगाड़ी यार्ड में मौत हो गई थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा बैलगाड़ी यार्ड के गार्ड अश्वनी कुमार सिंह पुत्र अरुण कुमार सिंह निवासी ग्राम पकड़ी के खिलाफ दर्ज किया था।

ये भी पढ़े

Bahraich : आयुष्मान योजना में लापरवाही पर डीएम नाराज आयुषमान मित्रों को नोटिस

उसी मामले में शनिवार को जरवलरोड थाने के अपराध निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुणायक, हेड कांस्टेबल शकील अहमद, कांस्टेबल विजय कुमार, सचिन कुमार, ब्यासमनी चंद्रप्रकाश, महिला कांस्टेबल अश्वनी पाठक, कल्पना श्रीवास्तव की टीम ने पकड़ी मोड़ के पास से आरोपी गार्ड अश्वनी कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button