Bahraich : आयुष्मान योजना में लापरवाही पर डीएम नाराज आयुषमान मित्रों को नोटिस

बोले- शत प्रतिशत पात्र लोगों का बनाया जाए कार्ड

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता  

बहराइच। स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रगति एवं क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए विकास भवन सभागार में शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने की। उन्होंंने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग को निर्देश दिया कि संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए अभियान संचालित कर एंटी लार्वा का छिड़काव तथा फॉगिंग कराई जाए।

आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान मिहींपुरवा, बलहा, नवाबगंज व जरवल की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताई। साथ ही सम्बन्धित आयुष्मान मित्रों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सभी सम्बन्धित अधिकारियों से भी कहा कि अपने स्तर पर भी प्रगति की नियमित समीक्षा कर शत प्रतिशत पात्र लोगों का कार्ड बनाया जाए।

बाल विवाह रोकने के दिए निर्देश

डीएम ने निर्देश दिया कि बाल विवाह की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य, प्राबेशन व आईसीडीएस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर सम्बन्धित परिवार को होने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान के बारे में जागरूक करे तथा परिवार के साथ काउंसिलिंग भी की जाए। इसी प्रकार जनपद से कुपोषण को समाप्त करने के लिए डीएम ने चिकित्सकों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों, आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों, एएनएम व आशाओं को जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश दिया।

ये भी पढ़े

Bahraich : महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाए अधिकारी: डीएम

डीएम बोले-औषधीय पौधों की दें जानकारी

उन्होंने यह भी कहा कि अभियान के दौरान लोगों को मुंह व दांतों की सफाई तथा नीम के दातुन के महत्व के बारे में भी जागरूक किया जाए ताकि लोग अपने आस-पास मौजूद औषधीय पौधों के बारे में जान सकें।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओ.पी. चौधरी, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पांडेय, डीपीआरओ उमाकांत पांडेय, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button