मंत्री को न दिखें गड्ढे, इसके लिए रात में कराया सड़क मरम्मत

डीएम तिराहा से लेकर मेडिकल कालेज तक बनता दिखा सड़क

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता

बहराइच। जिले में बुधवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री दौरे पर हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन रात में सजग हो गया। विभाग द्वारा आधी रात को सड़क निर्माण कराता हुआ दिखा। रात में लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन से लेकर मेडिकल कॉलेज तक सड़क का निर्माण कराया गया। जिससे मंत्री जी को झटके न लगें।

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद बुधवार को बहराइच में दौरे पर हैं। इसकी भनक लगते ही अचानक बहराइच का पीडब्ल्यूडी महकमा सक्रिय हो गया। मंत्री जी के आगमन से पूर्व सड़को को गड्ढा मुक्त दिखाने के लिये आगमन वाले रास्तों की सड़कों को चमाकाया गया।

Also Read-

खट्टी मीठी यादे छोड़ गए पत्रकार विवेक विक्रम सिंह: मनोराम पांडेय

देर रात को बहराइच का पीडब्ल्यूडी महकमा आधी रात में दल बल के साथ सड़क का निर्माण कार्य करने में जुटा रहा। आपको बता दें कि सड़क निर्माण और मरम्मत का कार्य लगभग 500 मीटर तक चला। बहराइच का पीडब्ल्यूडी महकमा अपने विभागीय मंत्री को आल इज वेल दिखाने के लिये सड़कों का कल्याकल्प करने में आधी रात को जुटा रहा। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में खराब सड़कों की स्थिति की सुधि लेने वाला कोई भी नहीं है।

Related Articles

Back to top button