सरकारी किताबों में अधुरे राष्ट्रगान पर अखिलेश ने सरकार को घेरा, देना पड़ा जांच का आदेश

कहीं आधा अधूरा राष्ट्रगान छपा है तो कहीं राष्ट्रगान के कुछ अंश ही गायब कर दिए गए हैं।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. परिषदीय स्कूलों में अधूरे राष्ट्रगान वाली किताबों को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार को घेरा. उन्होंने ट्वीट कर सरकार की मंशा पर सवाल उठा दिया जिसके बाद यूपी सरकार को जांच के आदेश देने पड़े। यूपी के परिषदीय स्कूलों के किताबों में दिए गए राष्ट्रगान में कई विसंगतियां पाई गईं है।

कहीं आधा अधूरा राष्ट्रगान छपा है तो कहीं राष्ट्रगान के कुछ अंश ही गायब कर दिए गए हैं। इस बात को संज्ञान में लेकर सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट कर सरकार की मंशा पर ही सवाल उठा दिया।

सपा प्रमुख के इस ट्वीट के बाद शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई हुई और यूपी सरकार की तरफ से तत्काल जांच के आदेश दे दिए गए। बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही पर कार्रवाई के इसी सिलसिले के बीच आगरा और मथुरा के बीएसए को नोटिस जारी किया गया।

बीएसए को इस बारे में जवाब तलब किया गया है। वहीं विपक्षी दल सपा द्वारा सरकार की मंशा पर सवाल उठाने के बाद राजनितिक टिका-टिप्पणियों के सिलसिला चल पड़ा. सपा ने जहां सरकार पर तीखे सवाल उठाए हैं वहीं बीजेपी ने इसमें प्रिंटिंग की गड़बड़ी का हवाला दिया है।

 

Related Articles

Back to top button