तकनीक का ऐसा अजूबा,10 सेकंड में गिरी 40 मंजिला इमारत

नोएडा सेक्टर 93A में 13 साल में बना ट्विन टावर करीब 9 से 10 सेकंड के समय में गिर गई।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. नोएडा स्थित ट्विन टावर आखिरकार चंद सेकंड के अंदर जमींदोज हो गया। 13 साल में बनाई गई ये इमारत अनुमान के मुताबिक करीब 9 से 10 सेकंड के समय में गिर गई। बिल्डिंग गिरते ही चारों ओर मलबे का धुआं ही धुआं देखने को मिला। जब ट्विन टावर को गिराया गया तो यहां मौजूद लोगों को एक तेज धमाका सुनाई दिया। लोगों को धरती कांपते हुई भी महसूस हुई। देखते ही देखते पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया।

ताजा अपडेट के मुताबिक, ट्विन टावर गिराए जाने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाए गए सभी कदम ठीक बैठे

धूल को कम करने की कोशिश

ट्विन टावर में धमाका होते ही पूरी बिल्डिंग पलक झपकते ही नीचे गिर गई। लेकिन धूल का गुबार हर तरफ फैल गया। फिलहाल धूल को कम करने का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए पहले से तैनात की गई स्मोक गन्स का सहारा लिया जा रहा है। इसके अलावा पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है।

 

क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची

स्पॉट पर सी इन डी वेस्ट उठाने के लिए क्विक रिस्पांस टीम पुहंच गई है। टीम को उम्मीद है कि 1 घंटे के अंदर आस पास रोड का सारा कंस्ट्रक्शन वेस्ट क्लियर कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button