MG Astor Savvy वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिये क्या है कीमत और फीचर्स

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : मोरिस गैराज़ेज (MG Motor) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई एडवांस फीचर्स से लैस एसयूवी MG Astor को लॉन्च किया था। कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली इस एसयूवी ने लॉन्च के समय ही लोकप्रियता हासिल कर ली थी, इसकी शुरुआती कीमत कंपनी ने 9.78 लाख रुपये तय की थी। हालांकि उस वक्त कंपनी ने इसके Savvy वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया था, अब इसके दाम को आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है।

MG Astor के इस नए वेरिएंट में कंपनी ने एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंट सिस्टम (ADAS) के साथ लेवल-2 ऑटोनॉमस तकनीक का इस्तेमाल किया है। ये ADAS टेक्नोलॉजी दो ट्रिम में पेश की गई है, जिसमें शॉर्प (ओ) और सेवी ट्रिम शामिल है। इनकी कीमत 15.78 लाख रुपये से लेकर 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरुम, दिल्ली) तक है।

 

MG Astor कुल चार वेरिएंट्स में आती है जिसमें स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शॉर्प शामिल हैं। ये एसयूवी दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। एक में 1.5 लीटर की क्षमता का VTi-Tech पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि दूसरे में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके लॉन्च के समय ही कंपनी ने कहा था कि, ADAS सिस्टम को विकल्प के तौर पर शॉर्प सीवीटी और टर्बो AT वेरिएंट में दिया जाएगा।

 

MG Astor कई स्मार्ट और प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है जैसे – LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, 17-इंच के अलॉय व्हील्स, हीटेड ORVMs, LED टेललैंप्स और क्रोम एक्सेंटेड ड्यूल एग्जॉस्ट डिज़ाइन। वहीं एसयूवी के अंदर, MG Astor को 3 इंटीरियर थीम विकल्प मिलते हैं – Tuxedo Black, Iconic Ivory और Sangria Red। इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एयर-प्यूरिफायर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएँ भी दी गई हैं।

 

इसके अलावा सनरूफ, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम (AI) दिया गया है जो कि 35 हिंग्लिश वॉयस कमांड को सपोर्ट करता है। वहीं सेफ़्टी के तौर पर इस एसयूवी में कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ISOFIX माउंट, TPMS, ऑल-डिस्क ब्रेक, 360-डिग्री अराउंड-व्यू कैमरा, कॉर्नरिंग असिस्ट के साथ फ्रंट फॉग लैंप शामिल हैं।

 

Related Articles

Back to top button