बीजेपी ने किया पिछड़ों और दलितों का शोषण : संजय विद्यार्थी सविता

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.

 

प्रयागराज. आज समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में सपा के जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में नाई , सेन , शर्मा , सविता , सलमानी समाज सम्मलेन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी सविता रहे ।

 

 

संजय विद्यार्थी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की बीजेपी सरकार में पिछड़े और दलित समाज का उत्पीड़न सबसे ज्यादा हुआ है। इस सरकार में आरक्षण ख़त्म किया जा रहा है, गरीब व्यक्ति को दो रोटी नसीब होना मुश्किल हो गया है , युवाओं को रोजगार देने के बजाये उनसे रोजगार भी छीन लिए गए । कोरोना जैसी महामारी में जनता को सुख सुविधा पहुँचाने में योगी सरकार पूरी तरह विफल रही। लाखों लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवा दी । गंगा किनारे लाशें बहती रही लेकिन यह तानाशाही सरकार सिर्फ अपना पल्ला झाड़ती रही।

 

Also Read : अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, कहा-जनता से वादे करके भूल जाना भाजपा का चरित्र हो गया है 

 

उन्होंने कहा की इस बार आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में नाई , सेन , शर्मा , सविता , सलमानी समाज समाजवादी पार्टी के साथ मजबूती से खड़ा है । सपा जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाज को एकजुट होकर सपा सरकार बनाने की अपील की और युवाओं को अभी से ही अपने अपने बूथ पर जुट जाने को कहा। कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा ने किया।

 

कार्यक्रम में – जिला महासचिव संदीप पटेल , जिला उपाध्यक्ष राम सुमेर पाल , सपा जिला सचिव नाटे चौधरी , सपा जिला सचिव अजीत सिंह , पूर्व पार्षद महवीर यादव , सपा जिला सचिव शिवा त्रिपाठी , इंद्र राज मिश्रा, शम्भू नाथ शर्मा , शोभनाथ शर्मा , विनोद शर्मा एडवोकेट , बी के शर्मा , कमलेश शर्मा , अनुज शर्मा , राकेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

 

 

Related Articles

Back to top button