कोरोना के हालात नियंत्रित होने पर लॉकडाउन में ढील दे सकती हैं उत्तराखंड की सरकार लेकिन…

उत्तराखंड सरकार राज्य में कोविड कर्फ्यू में ढील देने के मामले में संक्रमण की स्थिति के आकलन के बाद ही कोई फैसला करेगी। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि हर रोज कोरोना पाजिटिव का आंकड़ा एक हजार से नीचे आने के बाद ही रियायत देने पर विचार किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3,07,566 हो चुकी है ।

ताजा मामलों में सर्वाधिक 699 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि नैनीताल में 555, हरिद्वार में 535, उधम सिंह नगर में 383, चमोली में 238 और बागेश्वर में 215 मामले सामने आए । प्रदेश में अब तक कुल 5600 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

हालांकि, इस सुधार को लेकर सरकार पूरी तरह आश्वस्त दिखाई नहीं दे रही है। इसकी वजह ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण की दर बढ़ना है। माना जा रहा है ऐसे में 30 मई तक सख्ती बरकरार रह सकती है।

Related Articles

Back to top button