गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, नंदीग्राम सीट से BJP विधायक शुभेंदु अधिकारी के परिवार को देंगे Y+ सिक्योरिटी

केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और नंदीग्राम से भाजपा के विधायक शुभेंदु अधिकारी के पिता लोकसभा सांसद शिशिर कुमार अधिकारी को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है.

मंत्रालय ने साथ ही शुभेंदु के भाई लोकसभा सांसद दिब्येंदु अधिकारी को भी ये सुरक्षा प्रदान की हैं. गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद अब सीआरपीएफ के जवान इन दोनों को सुरक्षा देंगे.

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर कुमार अधिकारी और भाई दिब्येंदु अधिकारी को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की खतरे के आकलन की रिपोर्ट के आधार पर मंत्रालय द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

शिशिर कुमार अधिकारी कांठी लोकसभा सीट से सांसद हैं, जबकि दिब्येंदु अधिकारी राज्य में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद हैं. सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में दोनों नेताओं पर शारीरिक सुरक्षा के खतरे के मद्देनजर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की सिफारिश की गई.

Related Articles

Back to top button