कोरोना से जारी जंग में अब अमेरिका ने लिया ये फैसला, 16 साल से अधिक उम्र के लोग लगवा सकेंगे वैक्सीन

अमेरिका (America) में अब 16 साल और उससे ऊपर के लोग कोविड-19 वैक्सीनेशन (COVID-19 vaccination) के लिए योग्य हो गए हैं. इस तरह जल्द ही अमेरिका में इस आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. यूएस ‘सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन’ (CDC) ने इसकी जानकारी दी. गौरतलब है कि कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित होने वाले मुल्कों में अमेरिका पहले स्थान पर है.

गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना से दुनिया में सबसे ज्यादा करीब 5 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यहां संक्रमण के केस भी दुनिया में सबसे ज्यादा आए हैं। अमेरिका में 3 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

इसके बावजूद वैक्सीन आने के बाद अमेरिका ने तेजी से लोगों को टीका देने का काम शुरू कर दिया था। अमेरिका में सोमवार से ही 18 साल तक के सभी लोगों को वैक्सीन देने की भी घोषणा पिछले हफ्ते हुई थी।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उनका प्रशासन वैक्सीनेशन को प्रभावी बनाने के लिए 16 साल की उम्र के सभी लोगों का 20 अप्रैल तक प्रभावी वैक्सीनेशन शुरू करने की ओर देखेगा.

Related Articles

Back to top button